विक्टोरियाई सीनियर सेकेंडरी शिक्षा बदल गई है
विक्टोरियन सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन (VCE) प्राप्त करने का अब एक नया तरीका है।
VCE में अब वोकेशनल मेजर (VCE VM) शामिल है। यह दो साल का प्रोग्राम है जो VCE का भाग है।
विक्टोरियन पॉथवेज़ सर्टिफिकेट (VPC) भी अब उपलब्ध है। यह उन लोगों के लिए है जिन्हें अपनी शिक्षा में और अधिक अनुकूलनशीलता की आवश्यकता होती है।
ये नए विकल्प विक्टोरियन सर्टिफिकेट ऑफ एप्लाइड लर्निंग (VCAL) की जगह लेते हैं। VCE VM और VPC दोनों, छात्रों को निम्नलिखित के लिए तैयार करने हेतु एक बेहतर पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं:
- आगे की पढ़ाई या ट्रेनिंग (प्रशिक्षण)
- अप्रेंटिसशिप
- कार्यबल में शुरुआत करना।
VCAL के स्थान पर किसी और विकल्प को क्यों लाया गया है
ये परिवर्तन सीनियर सेकेंडरी स्कूली शिक्षा में वोकेशनल और एप्लाइड शिक्षण के मार्गपथों में समीक्षा (दि फर्थ रिव्यू) के फलस्वरूप किए गए हैं(opens in a new window)। समीक्षा में पाया गया कि स्कूलों में बेहतर वोकेशनल और एप्लाइड शिक्षण विकल्पों की आवश्यकता थी।
छात्रों के पास अब प्रासंगिक वोकेशनल एजुकेशन और एप्लाइड लर्निंग के अवसरों के लिए अधिक से अधिक पहुँच है। उनकी रुचियां और जुनून चाहे जो भी हों, छात्र इसपर नए VCE के तहत आगे बढ़ सकते हैं।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल योग्यताओं का इतिहास
1987 में VCE की शुरूआत किए जाने से लेकर VCE वोकेशनल मेजर की शुरूआत का होना इसमें किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण बदलाव है। यह समयरेखा बताती है कि समय के साथ-साथ विक्टोरिया में सीनियर सेकेंडरी शिक्षा में कैसे बदलाव हुआ है।
1970
हायर स्कूल सर्टिफिकेट (HSC) की शुरूआत की गई
1975
टर्शरी ओरिएन्टेशन प्रोग्राम (TOP) की शुरूआत की गई
1984
स्कूल टर्शरी सर्टिफिकेट (STC) और टेकनीकल ईयर 12 (T12) की शुरूआत की गई
1987
विक्टोरियन सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन (VCE) की शुरूआत की गई और इसमें HSC, STC, TOP और T12 शामिल थे
1991
VCE को पूरी तरह से लागू किया गया और इसने HSC का स्थान लिया
1995
वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (VET) को VCE के भीतर एक विकल्प के रूप में शामिल किया गया
1999
VCE VET के लिए स्कोर मूल्यांकन की शुरूआत की गई
2003
विक्टोरियन सर्टिफिकेट ऑफ एप्लाइड लर्निंग (VCAL) की शुरूआत की गई
2019
सीनियर सेकेंडरी स्कूली शिक्षा में वोकेशनल एंड एप्लाइड लर्निंग मार्गपथों में समीक्षा की शुरूआत की गई
2020
सीनियर सेकेंडरी शिक्षा को प्रदान करने के तरीके को बदलने के लिए 38 सिफारिशों के साथ समीक्षा को प्रकाशित किया गया
2023
- वोकेशनल मेजर (VCE VM) को VCE में शुरू किया गया
- विक्टोरियन पॉथवेज़ सर्टिफिकेट (VPC) की शुरूआत की गई
- VCAL के स्थान पर VCE VM और VPC को लाया गया
2025
सभी VCE छात्र कार्य संबंधी कौशल और व्यक्तिगत विकास कौशल (Work Related Skills and Personal Development Skills) युनिट्स का चयन करने के लिए पात्र हैं
Updated