JavaScript is required

Deshi का VCE मार्गपथ (Deshi's VCE pathway) - हिन्दी (Hindi)

VCE वोकेशनल मेजर की पढ़ाई करने वाले छात्र का एक उदाहरण।

A high school student takes notes in their note book while smiling at the camera. Behind them is a stack of books and library shelves full of old books.

Deshi - वकील

Deshi हमेशा से वकील बनना चाहते थे। उन्हें बिजनस की पढ़ाई करने और स्कूल डिबेटिंग (वाद-विवाद) टीम का हिस्सा बनने में आनन्द आया।

उन्होंने VCE को क्यों चुना

Deshi विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई करना चाहते थे, इसलिए ATAR की आवश्यकता थी।

उन्होंने अपने परिवार, शिक्षकों और स्कूल के करियर काउंसलर से अपने विकल्पों के बारे में बात की और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे आवश्यक शर्तें पूरी करते हैं।

उन्होंने एक कॉर्पोरेट कार्यालय में कार्य अनुभव भी पूरा किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उन्हें काम और पर्यावरण अच्छा लगता है।

उन्होंने क्या पढ़ाई की

Deshi ने उन विषयों को चुना जो उनके भविष्य के करियर के लिए प्रासंगिक थे, साथ ही साथ जिनमें उनकी वास्तविक रुचि थी।

Deshi ने कक्षा 10 में VCE विषय करने का चयन भी किया।

कक्षा 10 में, उन्होंने निम्नलिखित की पढ़ाई की:

  • VCE फिजिकल एजुकेशन यूनिट्स 1 और 2.

कक्षा 11 में, उन्होंने निम्नलिखित की पढ़ाई की:

  • VCE इंग्लिश यूनिट्स 1 और 2
  • VCE मैथेमैटिकल मेथड्स यूनिट्स 1 और 2
  • VCE लीगल स्टडीज़ यूनिट्स 1 और 2
  • VCE मॉडर्न हिस्ट्री यूनिट्स 1 और 2
  • VCE फिजिकल एजुकेशन यूनिट्स 3 और 4
  • VCE VET बिजनस युनिट्स 1 और 2 (सर्टिफिकेट III इन बिजनस की दिशा में काम करना)।

कक्षा 12 में, उन्होंने निम्नलिखित की पढ़ाई की:

  • VCE इंग्लिश यूनिट्स 3 और 4
  • VCE मैथेमैटिकल मेथड्स यूनिट्स 3 और 4
  • VCE हिस्ट्री रेवल्यूशन्स यूनिट्स 3 और 4
  • VCE लीगल स्टडीज़ यूनिट्स 3 और 4
  • VCE VET बिजनस युनिट्स 3 और 4 (सर्टिफिकेट III इन बिजनस की दिशा में काम करना)।

Updated